वन विभाग के कैमरा ट्रैप में मां और शावकों की फोटो आई
टीम एनएक्सआर जयपुर। झालाना लेपर्ड रिजर्व में लेपर्डस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को एक फोटो सामने आई है। जिसमें एक मादा लेपर्ड के साथ दो शावक के साथ दिखाई दी है। इसकी पुष्टि वन विभाग के कैमरा ट्रैप में आई फोटो से हुई है। इसमें मादा लेपर्ड और शावक दिखाई दे रहे हैं।
यहां लेपर्ड्स की संख्या करीब 35 से अधिक बताई जा रही है।
अभी टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया हैं तो ऐसे में अब लेपर्डस के दीदार करने के लिए पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद भी यहां देखने को मिलेगी।