राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण को मिल रही नई दिशा, एक दिन में लगे ढाई करोड़ पौधे

वन महोत्सव बना जन-आंदोलन, मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेशवासी अपनी मां के नाम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 76वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव में हरियालो राजस्थान मिशन को एक जन-आंदोलन का रूप देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और हम सभी को इसे आत्मसात कर प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।

जयपुर के मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सावन और हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य ने एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जबकि अगले पांच वर्षों में यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय ग्रंथों से लेकर रामायण और महाभारत तक में वृक्षों की महत्ता को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि स्कंदपुराण में एक वृक्ष को दस पुत्रों के बराबर माना गया है। इस अवसर पर उन्होंने ड्रोन से बीजारोपण भी किया।

समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सिंदूर का पौधा लगाया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अमृता देवी पुरस्कार व इनोवेशन अवॉर्ड वितरित किए। वहीं कार्यक्रम में पीपलोदी दुर्घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!