फैमिली के साथ जयपुर घूमने आए हुए हैं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार
टीम एनएक्सआर जयपुर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बुधवार को परिवार के साथ आमेर महल घूमने आए। लेकिन फैंस की भीड़ देख अक्षय गाड़ी से बाहर नहीं आए। ऐसे में उनके साथ आई पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों ने ही महल की सैर की।
जानकारी के अनुसार इससे पहले अक्षय कुमार की गाड़ियों का काफिला आमेर महल के जलेब चौक पहुंचा। जहां उनकी गाड़ी रुकी तो भीड़ ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और अक्षय-अक्षय बोलने लगे। इतनी भीड़ देख अक्षय कुमार गाड़ी से बाहर नहीं निकले।
गाड़ी में ही किया परिवार का इंतजार
आमेर महल में फैंस और पर्यटकों की भीड़ के चलते अभिनेता अक्षय कुमार कार से बाहर नहीं आ सके। लेकिन ट्विंकल खन्ना और बच्चों ने महल के विभिन्न हिस्सों को निहारा। इस दौरान आस पास महल घूम रहे पर्यटकों ने उन्हें पहचान ही नहीं। अक्षय परिवार के साथ सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर जलेब चौक पहुंचे। वहीं करीब 12 बजकर 35 मिनट पर होटल के लिए रवाना हो गए।
इनका कहना
हमारे पास पुलिस से VIP गाड़ी का मैसेज आया था। हमें अक्षय कुमार या उनकी फैमिली के आमेर महल आने की कोई भी सूचना नहीं थी। अक्षय कुमार की गाड़ी के आते ही फैंस ने उसे घेर लिया था।
डॉ राकेश छोलक, अधीक्षक, आमेर महल
#NewsExpressRajasthan #BrekingNewsRajasthan