ग्रह-गोचर: शुक्र-शनि से बनेगा अद्र्ध केन्द्र दृष्टि योग

टीम एनएक्सआर जयपुर। साल 2024 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। ग्रहों की चाल इस महीने बहुत ही खास रहने वाली है। माह के शुरुआत में शुक्र और शनि दोनों ही ग्रह एक दूसरे के साथ अद्र्ध केन्द्र योग का निर्माण करेंगे। पंचांग गणना के मुताबिक शुक्र और शनि 5 दिसंबर को शाम करीब सात बजे 45 अंश पर रहेंगे। जिस कारण से अद्र्ध केन्द्र योग का निर्माण होगा। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि और शुक्र ग्रह का विशेष महत्व है। शनि को न्याय और कर्मफलदाता माना जाता है। यह जातकों को उनके द्वारा किए गए कर्म के आधार पर ही फल प्रदान करते हैं। शनिदेव अगर किसी जातक पर प्रसन्न हो जाएं तो ये उस जातक को रंक से राजा बना देते हैं वहीं इसके उलट अगर शनि जातक पर अशुभ दृष्टि डाल दें तो जातक के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं। वहीं दूसरी तरफ शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि, सौंदर्य, भोगविलास और ऐशोआराम प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है।

इन राशियों के लिए शुभ साबित होगा योग
डॉ. मिश्रा ने बताया कि ज्योतिष में शुक्र और शनि दोनों ही एक दूसरे से मित्रता का संबंध रखते हैं। शनि अभी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। शुक्र दिसंबर माह के शुरुआती दिनों में शनि की राशि मकर में आ जाएंगे। इस तरह से शनि और शुक्र दोनों ही ग्रह अर्धकेंद्र योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है। कई राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा।

मेष राशि
शुक्र-शनि के द्वारा बना योग आपके लिए अच्छा साबित होगा। आपकी राशि में शुक्र मकर राशि में होने की वजह से दसवें भाव में और शनि कुंभ राशि में होने से ग्यारहवें भाव विराजमान है। ऐसे में आपको अपने हर एक क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्ति के साथ-साथ सुख-साधनों में वृद्धि और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि दिलाएंगे। आपके जो काम लंबे समय तक अधूरे थे इस माह वह जरूर पूरे होंगे। अचानक से लाभ के अवसरों में वृद्धि और भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह योग बहुत ही शुभ साबित होगा। नई नौकरी को हासिल करने के बहुत ही अच्छे मौके आपके हाथ लगेंगे। इस माह आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि के जरिए बनने वाला अर्धकेंद्र योग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। इस माह आपको धन लाभ के सुनहरे मौके मिलेंगे। लोगों से मेल-मिलाप बढ़ेगा। नौकरी के बेहतरीन मौके आपको मिल सकता है, जिसमें वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के योग हैं। कुछ काम जो लंबे समय से अटके हुए थे अब उसमें अच्छी सफलता मिलेगी। इस माह आपकी आर्थिक स्थिति रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय और सुख-समृद्धि से भरा हुआ होगा। परिवार के सदस्यों का अच्छा साथ मिलेगा।

मकर राशि
शनि और शुक्र के द्वारा बना शुभ योग आपको चुनौतियों से निपटने और अच्छा लाभ प्रदान करने के मौके दिलाएगा। करियर में मनचाही सफलता प्राप्त करने के योग बन रहे हैं। नौकरी में आपके प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं। जो लोग किसी न किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छा लाभ मिल सकता है। भाग्य का भरपूर लाभ आपको मिलेगा। सेहत अच्छी और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!