ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर गुरु के सबक का प्रदर्शन करेंगे प्रतिभागी
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित ध्रुवपद-गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह 23 जुलाई को सायं 3 बजे कृष्णयन सभागार में होगा। जिसमें विद्यार्थी अपने सीखे हुए सबक का प्रदर्शन करेंगे। इस बार ध्रुवपद के घरानेदारी के साथ कार्यशाला की विशेषज्ञ गुरू विदुषी प्रोफेसर डॉ मधु भट्ट तैलंग एवं उनके गुरू पद्मश्री पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग द्वारा सृजित रचनाओं के नवाचार ख़ास होंगे। साथ में ही वर्षा ऋतु पर भारतीय परम्परानुसार शिव की वंदना के लिए शिव पर आधारित रागें एवं रचनाओं का प्रदर्शन भी होगा। गौरतलब है कि इस कार्यशाला में 80 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं जो सामूहिक रूप से गायन करेंगे। कार्यशाला में 9 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल है।