टीम एनएक्सआर जयपुर। गुलाबी नगरी की पहचान हवामहल स्मारक में पर्यटकों को शाम चार बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में पर्यटक पांच बजे तक हवामहल स्मारक का अवलोकन कर सकेंगे। पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को हवामहल स्मारक में एक फैशन शो भी होगा।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanNews #BrekingNewsRajasthan #RajasthanHeadlines #RajasthanUpdate #TrendingInRajasthan #RajasthanLiveUpdate #Hawamahal