ट्रैक पर दिखा लेपर्ड का शावक, पर्यटकों ने फोटोज किए क्लिक
जयपुर। जयपुर के झालाना लेपर्ड रिज़र्व में रविवार को सफ़ारी के दौरान रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। ज़ोन दो में सफारी कर रहे पर्यटकों को मादा लेपर्ड फ़्लोरा के शावक की शानदार साईटिंग हुई, जिससे वे बेहद उत्साहित दिखे।
नेचर गाइड हेमंत डाबी के अनुसार, सफ़ारी के दौरान अचानक ट्रैक के बीच में यह शावक दिखा। यह दृश्य न केवल पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय रहा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। लेपर्ड के शावकों की साईटिंग दुर्लभ होती है।