जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जंतर मंतर में शरद संपात #AutumnEquinox कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एस्ट्रो नाईट स्काई ट्यूरिज्म के अंतर्गत हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटक और विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई और दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञों ने जंतर मंतर में स्थित यंत्रों के माध्यम से सूर्य की गति और वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डाला। विषय विशेषज्ञ प्रीति वैष्णव और गोविन्द दाधिच ने प्रेजेंटेशन देकर बताया कि शरद संपात के दिन दिन और रात का समय बराबर होता है। दोपहर 12:18 पर सूर्य की ऊंचाई 23.5 डिग्री दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सूर्य से दिशा सूचक यंत्र बनाना भी सिखाया और छोटे-छोटे मॉडलों से बिग बैंग थ्योरी व सौर ऊर्जा का प्रदर्शन किया।

शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित रात्रि आकाश अवलोकन कार्यक्रम में खगोलविद् राहुल शर्मा ने उच्च स्तरीय टेलिस्कोप के माध्यम से शनि ग्रह, आकाश गंगा और नक्षत्रों का अद्भुत दृश्य दिखाया। जंतर मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने विज्ञान और खगोल प्रेमियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी इसे यादगार अनुभव बना दिया।
#NewsExpressRajasthan #AutumnEquinox #AstroNightSkyTourism #JantarMantarJaipur #AstronomyEvent #ScienceAndHeritage #IncredibleIndia #JaipurTourism #NightSkyObservation #BigBangTheory #SolarScience