पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण के लिए पुलिस पर्यटकों से संवेदनशील होकर करें व्यवहार : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में पर्यटन शासन सचिव रवि जैन की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में पर्यटक सुरक्षा विषय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पर्यटक सहायता बल के सुदृढ़ीकरण से सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए पुलिस पर्यटकों से संवेदनशील होकर व्यवहार करें, एवं सुरक्षा के मानदंडों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटकों की सुविधाएं और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करने से निश्चित ही राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

उपमुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान पर्यटक सहायता बल की पर्यटक स्थलों पर तैनाती उनके कार्यों, वर्तमान परिदृश्य में पर्यटकों के साथ होने वाले घटनाओं एवं उनकी समस्याओं को सुलझाने, पर्यटक स्थलों पर टिकिटिंग एवं प्रवेश द्वार पर विशेष चैंकिग के लिए मेटल डिटेक्टर लगवाने, पर्यटकों के साथ बार-बार घोखाधड़ी करने वाले ट्यूर ऑपरेटरों एवं होटल मालिकों को ब्लेकलिस्ट करने, राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को पुलिस द्वारा संवेदनशीलता से व्यवहार किए जाने जैसे बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने पर्यटक थानों के सुपरविजन एवं राज्य पुलिस के जवान प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में आनन्द कुमार त्रिपाठी, अति. निदेशक (विकास), ललित कुमार, विशेषाधिकारी उप मुख्य मंत्री, उपेन्द्र सिंह, शेखावत उप निदेशक, TRC जयपुर, विजय सेहरा, उप निदेशक (टैफ) जयपुर, मानसिंह राठौड, कॉर्डिनेटर (टैफ) जयपुर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!