जयपुर/पेरिस। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन के अनुरूप राजस्थान के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित IFTM टॉप रेसा ट्रैवल मार्ट (23 से 25 सितम्बर 2025) में राजस्थान पवेलियन का भव्य उद्घाटन किया गया।
प्रमुख सचिव ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से प्रमुख सचिव पर्यटन राजेश कुमार यादव ने पवेलियन का शुभारंभ किया। इस मौके पर निजी क्षेत्र के उद्यमी, फ्रांसीसी मीडिया प्रतिनिधि और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रोड शो से दिखेगा राजस्थान का वैभव
प्रमुख सचिव ने बताया कि पवेलियन में स्थानीय टूर ऑपरेटरों, मीडिया, ब्लॉगर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए विशेष रोड शो आयोजित किया जाएगा। साथ ही, फ्रांस में भारतीय दूतावास द्वारा एक और रोड शो आयोजित करने की योजना है। राजस्थान हर साल बड़ी संख्या में फ्रांसीसी पर्यटकों का स्वागत करता है, और इस भागीदारी का उद्देश्य इस संख्या को और बढ़ाना है।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #IncredibleIndia #ExploreRajasthan #TravelWithRajasthan #ParisTravelMart #GlobalTourism #CulturalHeritage #RajasthanInParis