सोमवार सुबह 6.36 बजे बाघिन को पिंजरे से निकालकर सॉफ्ट रिलीज एनक्लोजर में छोड़ा
जयपुर। राजस्थान के वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक बड़ी और उत्साहजनक पहल सामने आई है। लंबे इंतजार और सतत प्रयासों के बाद मध्यप्रदेश से एक बाघिन को राजस्थान लाया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन रविवार देर रात 10.20 बजे भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर एयरपोर्ट लाई गई।

इसके बाद देर रात ही सड़क मार्ग से उसे बूंदी स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया। यहां पहुंचने के बाद सोमवार सुबह 6 बजकर 36 मिनट पर बाघिन को पिंजरे से निकालकर सॉफ्ट रिलीज एनक्लोजर में छोड़ा गया।
इससे पहले बताया गया कि बूंदी के हेलीपैड पर रात्रिकालीन लाइटिंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी। पूरी शिफ्टिंग प्रक्रिया विशेषज्ञों की निगरानी में बेहद सुरक्षित और शांत तरीके से संपन्न हुई।
राजस्थान वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन के चयन एवं निरंतर निगरानी के लिए उन्नत एआई आधारित कैमरा ट्रैप एवं मोशन सेंसर तकनीक का उपयोग किया गया। इसके अंतर्गत लगभग 50 कैमरे स्थापित कर बाघिन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई, जिससे स्थानांतरण से पूर्व एवं दौरान किसी भी जोखिम की संभावना को प्रभावी रूप से न्यूनतम किया जा सका।
#NewsExpressRajasthan #TigerConservation #RajasthanWildlife #RamgarhVishdhari #TigerRelocation #SaveTigers #WildlifeIndia #TigerReserve #ConservationSuccess #FromMPtoRajasthan
