शावकों के साथ दिखाई दी मादा बघेरा
टीम एनएक्सआर जयपुर। गुलाबी नगरी में आए दिन बघेरों के आबादी क्षेत्र में आने की खबरें आती रहती है। पिछले दिनों नाहरगढ़ अभ्यारण्य से भटककर एक मादा बघेरा विद्याधर नगर के सेक्टर 2 में आ गई थी। वहीं अब एमएनआईटी परिसर में फिर से बघेरा देखे जाने की बात सामने आ रही है। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एमएनआईटी परिसर में सुरक्षा में तैनात स्टाफ को मादा बघेरे के साथ दो शावक भी दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने बघेरे की गतिविधि को कैमरे में कैद करने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे वीडियो नहीं बना सके।
इसके बाद स्टाफ ने बघेरे की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऐहतियात के लिए एमएनआईटी परिसर में ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया है। जानकारी के अनुसार झालाना वन क्षेत्र करीब होने के चलते बघेरों का मूवमेंट इस ओर बना रहता है। गौरतलब है कि 15 सितंबर को यहां से एक मादा शावक को पिंजरे में पकड़कर नाहरगढ अभ्यारण्य में छोड़ा गया था। दूसरी ओर पिछले दिनों नाहरगढ दुर्ग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिसमें दो लेपर्ड अटखेलियां करते हुए देखे गए थे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanWildLifeNews #WildIndiaNews #RajasthanOnlineNews #BrekingNewsPortal #LepardNewsUpdate #RajasthanForestNews #RajasthanWildUpdateNews