कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे जेजेएस का उद्घाटन, आयोजन समिति ने जेईसीसी में लिया तैयारियों का जायजा
जयपुर। जयपुर ज्वलैरी शो’ (जेजेएस) 2024, इस वर्ष ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा के नेतृत्व में बुधवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने शो के आयोजन स्थल- जेईसीसी, सीतापुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस वर्ष जेजेएस में 1200 से ज्यादा बूथ्स होंगे, जिसमें से लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं। जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanBrekingNews #TrendingNewsRajasthan #OnlineNewsRajasthan #RajasthanNews #RajasthanTourism #PadharoMahareDesh