बाघिन रिद्धि ने किया कछुए का शिकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, video देखें…
जयपुर। कहते हैं जंगल की अपनी एक अलग और रोचक दुनिया होती है। यहां हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। जिन्हें देख पर्यटक भी रोमांचित हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार को शाम की सफारी में देखने को मिला। यहां बाघिन रिद्धि ने जोन तीन में लेक के पास एक कछुए का शिकार किया। इसके बाद बाघिन कछुए को लेकर झाड़ियों की ओर चली गई। इन दृश्यों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नेचर गाइड भोलाराम मीणा का कहना है कि पर्यटकों को रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों के अच्छे दीदार हो रहे हैं।
#NewsExpressRajasthan #WildLifeNews #BrekingNewsRajasthan #RanthambhourNewsUpdate #RajasthanNewsUpdate #RajasthanTourismNews