पांच शावकों के साथ दिखी बाघिन माया की पोती बाघिन F2
टीम एनएक्सआर जयपुर। जंगल की दुनिया मन को शांत और वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी करने वाली है। जंगल ये मन को सुकून देने के साथ ही बाघ, बघेरे सहित अन्य वन्यजीवों को देखने का अवसर भी देता है। कुछ ऐसी ही सुखद तस्वीर और दृश्य देखने को मिला नागपुर के पास स्थित Bamboo Forest Nature Conservancy Gothangaon में। यहां बाघिन माया की पोती बाघिन F2 पांच शावकों के साथ दिखाई दी है। ये दृश्य भारत की पहली प्रकृति संरक्षण के पास ही है।
महाराष्ट्र राज्य पारिस्थितिकी विकास बोर्ड की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और World Wilderness Congress India के प्रेसिडेंट सुनील मेहता का कहना है कि बाघिन पांच शावकों के साथ दिखाई दी है, जो अच्छी बात है। इस बाघिन ने इस नेचर Conservancy के पास शावक दिए हैं।
#NewsExpressRajasthan #WildIndiaNews #TigerBrekingNews #ForestNewsUpdate #TigerTrendingNews