रीट परीक्षा में रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी से होगी निगरानी,अब तक 29 हजार 308 आवेदन मिले

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)— 2024 में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। बोर्ड संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी तथा अन्य केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से निगरानी रखेगा। अभ्यर्थियों को आवेदन में अधिकतम तीन महीने पुरानी फोटो लगानी होगी। परीक्षा के समय फोटो का मिलान भी किया जाएगा। बोर्ड को बुधवार शाम तक 29 हजार 308 आवेदन मिले हैं। इनमें 1035 आवेदक ऎसे हैं जिन्होंने दोनों लेवल में परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है।

बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है।  परीक्षा में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। बोर्ड विशेष उडनदस्ते भी गठित करेगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन में अपनी अद्यतन फोटो ही लगाएं। यह फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के समय केन्द्र पर आवेदन में लगी फोटो एवं अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान किया जाएगा। इसमें किसी तरह का अंतर पाए जाने पर बोर्ड इसकी जांच करेगा। कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि बुधवार शाम तक लेवल एक में 15 हजार 570 एवं लेवल दो में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें 1035 ऎसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दोनों लेवल की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन सोच-समझकर एवं वास्तविक दस्तावेजों के आधार पर भरें। एक बार फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 से 12.30 बजे तक होगी एवं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

#NewsExpressRajasthan #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #OnlineNewsPortalRajasthan #RajasthanBrekingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!