120 वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण का किया जाएगा उद्घाटन
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा वन विभाग में वनरक्षक भर्ती 2020 में कुल 2700 वनरक्षकों का चयन किया गया था। जिनमें से 1425 नवनियुक्त वनरक्षकों का प्रशिक्षण राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव संस्थान जयपुर द्वारा स्थापित 11 सेटेलाइट सेंटरों पर 119 वां वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण 2024-25 प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है जिसकी पासिंग आउट परेड एवं समापन समारोह 3 जनवरी को समस्त 11 सैटलाइट सेंटर पर एक साथ आयोजित की जाएगी।
RFWTI की निदेशक शैलजा देवल ने बताया कि 4 माह के इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से करवाने के लिए राजस्थान में 11 सेटेलाइट सेंटर आरएफडब्ल्यूटीआई जयपुर, आरपीए जयपुर, आरपीटीसी-। जोधपुर, आरपीटीसी-॥ जोधपुर, आरपीटीसी-III जोधपुर, एफटीआई जोधपुर, सिलोरा आरपीटीसी अजमेर, एफटीआई अलवर, आरपीटीसी-। बीकानेर को स्थापित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आधारभूत प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया है। पहला चरण मे फील्ड प्रशिक्षण दिनांक एक सितंबर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें 10 दिवस का राज्य भ्रमण, 10 दिवस का h hitech नर्सरी अटैचमेंट (पांच दिवसीय फॉरेस्ट नर्सरी और पांच दिवसीय सेंटर आफ एक्सीलेंस), 10 दिवस नेशनल पार्क एवं वाइल्डलाइफ संक्चुअरी की चौकीयों पर वाइल्डलाइफ अटैचमेंट कर प्रशिक्षण दिया गया।
आरएफडब्ल्यूटीआई निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के द्वितीय चरण मे एक अक्टूबर से 30 दिसंबर 3 माह का आवासीय कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा वनरक्षकों को वानिकी एवं वन्य जीव कानून का अध्ययन, जंगलों को आग से बचाना, साँप रेस्क्यू, महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स, अनआर्म्ड combat, जैव विविधता संरक्षण , फॉरेस्ट मूल्यांकन, प्लांटेशन संबंधी जानकारी, रेवेन्यू रेकॉर्ड संबंधित जानकारी, इको टूरिज्म, फॉरेस्ट पॉलिसी एवं कानून, भारतीय न्याय संहिता फारेस्ट कंजर्वेशन एक्ट- 1980 वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट- 1972, राजस्थान फॉरेस्ट एक्ट-1953 सहित अनेक विषयों पर जानकारी दी गई।
2700 मे से शेष रहे वरक्षकों का प्रशिक्षण होगा प्रारंभ
शैलजा देवल ने बताया कि इसी समापन कार्यक्रम के साथ में 120 वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण 2024-25 का भी शुभारम्भ किया जाएगा। 1025 नवनियुक्त वनरक्षकों की एक माह की फील्ड ट्रेनिंग उपरांत 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर में कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जयपुर में कानून एवं न्याय, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उदयपुर में जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी, कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, संदीप शर्मा और भरतपुर में गृह एवं गौपालन विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अलवर में 5 जनवरी को वन मंत्री संजय शर्मा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे।