जयपुर। फिल्म ‘स्टोलन’ एक गांव की कहानी है, जो सिर्फ 24 घंटे के भीतर घटती है। इस एक दिन की कहानी को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में दिखाने के लिए फिल्म में 4-5 वन-टेक सीन शामिल किए गए हैं, यानी ऐसे सीन, जिन्हें बिना कट के एक ही बार में शूट करना होता है। इस तरह की तकनीक के लिए ऐसे कलाकारों की जरूरत होती है, जो न सिर्फ क्रिएटिव हों, बल्कि टेक्निकली भी बेहद स्ट्रॉन्ग हों। ऐसा कहना है फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया का। समीर जयपुर से हैं और बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए लोकल कास्टिंग कर चुके हैं। वे बताते हैं कि हमने छोटे-छोटे किरदारों के लिए भी बेहतरीन कलाकारों को चुनने की कोशिश की।
फिल्म में एक भीड़ का दृश्य है, जिसमें दिखने वाला हर व्यक्ति एक ट्रेंड एक्टर है। सभी कलाकारों ने अपने रोल को गंभीरता से निभाया है। फिल्म की शूटिंग दो साल पहले राजस्थान के पुष्कर में हुई थी। जयपुर और अजमेर से करीब 30 कलाकारों को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया। समीर पहाड़िया इससे पहले ‘टर्टल’, ‘वाह जिंदगी’ जैसी फिल्मों के लिए भी कास्टिंग कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वे ज्यादातर बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी के साथ जल्द ही उनकी एक और फिल्म आने वाली है। ‘स्टोलन’ 4 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी, विक्रमादित्य मोटवानी और गौरव डींगरा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।