तीस से चालीस फीट गहरे कुएं से अजगर को निकला बाहर

टीम एनएक्सआर जयपुर। जमवारामगढ़ रेंज के निम्मी गांव में वन विभाग व रक्षा संस्था ने एक अजगर को 30 से 40 फीट कुएं से बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा।
लोकेश यादव ने बताया कि ये इंडियन रॉक पायथन है। जिसकी लंबाई तकरीबन 8 से 10 फिट है। इसका वजन तकरीबन 30 किलो के आस पास है।
इसमें संस्था के सदस्य लोकेश यादव, कन्हैयालाल सैनी, सौरभ सैनी, सागर छिपा, राजू महावर व वन विभाग के जमवारामगढ़ रेंज टीम के सदस्य, पप्पू लाल मीणा फॉरेस्टर, फॉरेस्टर मुकेश गुर्जर, रमेश बुनकर, अमर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!