75 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाई ज्ञान और संस्कृति की झलक
जयपुर। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के भारत पर्यटन जयपुर कार्यालय ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत शुक्रवार को श्री खोराजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को राजस्थान के सहयोगी राज्य असम के पर्यटन उत्पादों और संस्कृति के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में 75 से 80 छात्रों ने भाग लिया और असम की विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन संभावनाओं पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर्यटक सूचना अधिकारी त्रिलोक तंवर ने प्रतिभागियों को पर्यटन मंत्रालय की योजनाओं, पहलों और इस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी।
गुजरात पर्यटन विभाग के अवधेश पाराशर भी उपस्थित रहे और छात्रों को पर्यटन के महत्व पर प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
#NewsExpressRajasthan #EkBharatShreshthaBharat #SpeechCompetition #SpeechCompetition #IncredibleIndia #YouthForTourism #AssamTourism #RajasthanTourism #TourismAwareness #ExploreIndia #TourismMinistry #StudentEngagement #TravelWithKnowledge