एशियाटिक शेरों का घर नाहरगढ, लायन सफारी में शेर बढ़ा रहे रोमांच

जयपुर। प्रदेश की एकमात्र लायन सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क विश्व वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। यहां के शेर, शेरनियां और शावक अपनी अदाओं और शान से पर्यटकों को लुभा रहे हैं।

शेर और शेरनियों का शानदार परिवार

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में फिलहाल शेर त्रिपुर, शेरनी दुर्गा और एक प्यारा नर शावक हैं । दूसरी ओर लायन सफारी में शेर शक्ति, शेरनी तारा और शेरनी सृष्टि का राज है। सभी शेर पूरी तरह एशियाटिक हैं, जो इन्हें और भी खास बनाता है।

सृष्टि जल्द दे सकती है खुशखबरी!

वन्यजीव चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, लायन सफारी की शेरनी सृष्टि गर्भवती है। बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर में हुई जांच के बाद यह पुष्टि हुई है। अनुमान है कि सितंबर में सृष्टि शावकों को जन्म दे सकती है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ जाएगा।

शेरों का अनोखा आकर्षण

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और लायन सफारी आने वाले पर्यटक पिंजरों और खुले क्षेत्र में शेरों को करीब से देख पाने का आनंद लेते हैं। शेरों की शाही चाल, गरज और आभा पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बन जाती है।

वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर का कहना है कि प्योर एशियाटिक शेर यहां के मुख्य आकर्षण हैं, और सृष्टि के शावकों का आगमन सफारी के लिए नया उत्साह लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!