गहनों की चमक और शाही चाल: ‘हाथी गांव’ में वर्ल्ड एलिफेंट डे का खास नज़ारा

जब हाथियों ने बिखेरा फैशन का जलवा, ‘हाथी गांव’ में हुआ अनोखा शो, 62 किलो के गहनों से सजे दिखे हाथी

सोने-चांदी में सजे हाथियों की शाही रैंप वॉक, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, हाथियों की अदाओं ने लूटा दिल, रैंप पर बिखरी शान

हाथियों का फैशन शो, ‘हाथी गांव’ में अदाओं का जलवा

जयपुर। वर्ल्ड एलिफेंट डे के अवसर पर मंगलवार को कुंडा स्थित ‘हाथी गांव’ में एक अनोखा और आकर्षक नज़ारा देखने को मिला। यहां आयोजित विशेष फैशन शो में हाथियों ने भारी-भरकम सोने और चांदी के गहनों से सज रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। माथे पर ‘श्री’, गले में कण्ठा, पैरों में पायल और शरीर पर पारंपरिक सजावट। जब हाथी सजी-धजी चाल से मंच पर उतरे तो दर्शक अचरज से देखते रह गए।

अब तक लोगों ने फैशन शो में केवल मानव मॉडल्स को डिजाइनर कपड़ों और कीमती गहनों में रैंप वॉक करते देखा था, लेकिन यह पहली बार था जब हाथियों ने इस मंच को अपना बना लिया। उनकी शाही चाल और मासूम अदाओं ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में हाथियों के लिए एक विशेष फ्रूट स्टॉल सजाया गया, जहां उन्होंने केले, तरबूज और गन्ने का भरपूर आनंद लिया। हाथी मालिक शफीक खान ने बताया कि यह शो हाथियों के प्रति प्रेम और जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास भी था।

पर्यटन और संरक्षण को बढ़ावा
मुख्य अतिथि सोशल जस्टिस एवं एंपावरमेंट डिपार्टमेंट के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ हाथियों के संरक्षण के महत्व को भी उजागर करते हैं। उन्होंने बताया कि हाथी गांव जैसी पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान की पहचान को सशक्त करती हैं।

इस अवसर पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया। वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर सहित कई विशेषज्ञों को उनके कार्य के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

#NewsExpressRajasthan #WorldElephantDay #ElephantFashionShow #HathiGaon #JaipurTourism #SaveElephants #ElephantConservation #IncredibleIndia #WildlifeAwareness #RajasthanCulture #ElephantLove

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!