जयपुर। प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन 10 दिसम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में विभिन्न देशों व राज्यों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बताया कि इस विशेष आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन जैसे प्रमुख विषयों पर सत्र आयोजित कर प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की प्रगति से जोड़ने का अवसर दिया जाए।
पंत ने यह भी कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी भारतीयों को भी आमंत्रित किया जाए, जिससे आपसी सहयोग और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न देशों से आए प्रस्तावों की गहन समीक्षा करें और यदि किसी प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से भेंट होती है, तो संबंधित प्रभारी अधिकारी उसके साथ उपस्थित रहें ताकि आगे की कार्रवाई सुचारु ढंग से हो सके।
बैठक में ऊर्जा, राजस्व, पर्यटन, स्वास्थ्य और नगरीय विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रवासी समुदाय से भावनात्मक जुड़ाव बनाने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी और राज्य को आर्थिक लाभ मिलेगा।
#NewsExpressRajasthan #PravasiRajasthaniDay #RajasthanGlobalConnect #InvestInRajasthan #RajasthanHeritage #GlobalRajasthan #PravasiMeet2025 #RajasthanForDevelopment #RajasthanTourism #GlobalIndianCommunity #RajasthanProgress