टीम एनएक्सआर जयपुर। नाहरगढ जैविक उद्यान स्थित लायन सफारी में रह रही शेरनी तारा का शावक दो माह का हो गया है। जन्म के समय तारा द्वारा शावक की देखरेख ना करने के कारण उसे रेस्क्यू सेंटर स्थित नियो नेटल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया था। आज शनिवार को शावक दो माह का हो गया है। इसे खाने में दूध के साथ चिकन सूप और कीमा दिया जा रहा है। नियो नेटल केयर के बाहर छोटे के क्षेत्र में जालियां लगाकर शावक के खेलने लायक जगह बनाई गई है। ताकि इसकी फिजिकली एक्टिविटी भी बनी रहे।

समय समय पर शावक की डिवार्मिंग भी की जाती है। जन्म के समय शावक का वजन 990 ग्राम था, जो अब बढ़कर 3 किलो 200 ग्राम हो गया है। शावक को विटामिन्स, सप्लीमेंट्स और आवश्यक दवाइयां भी दी जाती है। नियो नेटल केयर यूनिट में शावक स्वयं को अकेला महसूस ना करे इसके लिए शेर का एक छोटा टेडीबियर भी रखा है। ऐसे में शावक उसके साथ खेलता रहता है।
झुमरी के बच्चे हुए एक माह के

नाहरगढ जैविक उद्यान में रह रही मादा भालू झुमरी के बच्चे एक माह के हो गए हैं। इनका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त इनके खानपान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। राजस्थान के जैविक उद्यानों में केवल यहीं भालुओं में सफल प्रजनन हो रहा है। नाहरगढ जैविक उद्यान के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि मादा भालू झुमरी और उसके बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डॉ अरविंद ने बताया कि शेरनी तारा का शावक भी दो माह का हो गया है। इसे खाने में दूध के साथ चिकन सूप और कीमा दिया जा रहा है। विटामिन्स और सप्लीमेंट्स के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में चौबीस घंटे शावक पर नजर भी रखी जा रही है।
#NewsExpressRajasthanRajasthanNews #BreakingNewsRajasthan #RajasthanHeadlines #RajasthanUpdates #RajasthanToday #TrendingInRajasthan #RajasthanLiveUpdates #VoiceOfRajasthan #RajasthanOnNews #PadharoMhareNews #RajasthanBulletin #LocalToGlobalRajasthan #WildNewsRajasthan