स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: प्रतापगढ़ के सफाई कर्मचारी को उपराष्ट्रपति ने दिल्ली आने का दिया निमंत्रण

 जयपुर। उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े की शुरूआत का कार्यक्रम हुआ। प्रतापगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित हुआ।

प्रतापगढ़ जिले में हुए इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने प्रतापगढ़ के नगर परिषद के सफाई कर्मचारी तरूण दावरे व उनकी सुपुत्री पूर्वा दावरे के साथ हर्षपूर्वक संवाद किया। इस संवाद के दौरान धनकड़ ने सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है क्योंकि यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखते है तो वह हमारे ह्रदय में जागरूक प्रेम को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना अपने देश और प्रकृति को सम्मान देने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। संवाद के दौरान उप राष्ट्रपति ने प्रतापगढ़ के सभी सफाई कर्मचारियों की विशिष्ट तौर से सराहना की और उन्होंने तरूण दावरे को उनके कुछ और साथी सफाई कर्मचारियों के साथ नई दिल्ली आकर भारतीय संसद भवन का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया। जिला स्तरीय इस आयोजन के बाद प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. राजोरियों ने सभी उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!