जयपुर। पुरातत्व एव संग्रहालय विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एस्ट्रों नाईट स्काई ट्यूरिज्म कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक ग्रीष्म संक्रांति #SummerSolistice के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यटकों को जंतर मंतर में स्थित यंत्रों के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। यंत्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में जंतर मंतर के व्याख्या केन्द में विषय-विशेषज्ञ प्रीति वैष्णव, गोविन्द दाधिच एवं राहुल शर्मा द्वारा ग्रीष्म संक्रांति #SummerSolistice विषय पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। सूर्य जब अपनी चरम ऊंचाई पर था, तब जंतर मंतर में स्थापित षष्ठांश यंत्र व दक्षिणोवर्ती भित्ति यंत्र पर सूर्य का एल्टीट्यूड नापा गया। दोपहर 12:28 पर सूर्य की छाया 23.5 डिग्री पर मापी गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थी, देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने बड़े ही कौतूहल से इसकी जानकारी प्राप्त की। जंतर मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव तथा क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर के उप निदेशक कैलाश मिश्रा कार्यक्रम में मौजूद रहे।