हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की जानकारी
हरिद्वार। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के निचले इलाकों में नदी के जल स्तर में वृद्धि और जलभराव के कारण मगरमच्छों के मानव बस्तियों में घुसने के कई मामले सामने आए हैं। पिछले दो महीनों के दौरान ही हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने 15 मगरमच्छों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें पुनः उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया है। हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने मगरमच्छों को रेस्क्यू कर उन्हें रिलीज करने के विडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी भी दी है।