20 माह की मादा उपवयस्क मृत पाई गई
भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सोमवार शाम एक 20 माह की मादा उपवयस्क चीता मृत पाई गई। क्षेत्र संचालक, चीता परियोजना ने बताया कि यह चीता माता ज्वाला की संतान थी और उसे 21 फरवरी को तीन शावकों के साथ जंगल में छोड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार मादा चीता ने करीब एक महीने पहले अपनी मां को और कुछ दिन पूर्व अपने साथी शावकों को छोड़कर स्वतंत्र जीवन शुरू कर दिया था। प्रारंभिक जांच में उसकी मृत्यु का कारण तेंदुए से संघर्ष प्रतीत हो रहा है। हालांकि विस्तृत कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
वन विभाग ने बताया कि इस घटना के बावजूद कूनो में अब भी कुल 25 चीते मौजूद हैं। इनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) तथा 16 भारत में जन्में चीते शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार सभी चीते वर्तमान में स्वस्थ और सुरक्षित स्थिति में हैं।
#NewsExpressRajasthan #KunoCheetahs #WildlifeUpdate #CheetahProject #LeopardConflict #ConservationInIndia #WildlifeProtection #SaveCheetahs #BhopalWildlife #CheetahNews #NatureAndConservation