‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी में दिखी भारतीय सेना की ताकत, आधुनिक हथियारों और तकनीक ने खींचा ध्यान

78वें सेना दिवस पर जयपुर में चार दिवसीय मेले का आयोजन, प्रलय ड्रोन समेत अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रभावशाली प्रदर्शन

जयपुर। 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भवानी निकेतन शिक्षा समिति परिसर में चार दिवसीय ‘नो योर आर्मी मेला’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य शक्ति, अत्याधुनिक हथियारों, तकनीकी क्षमताओं और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आमजन बड़ी संख्या में पहुंचकर सेना की कार्यप्रणाली, शौर्य और समर्पण को करीब से समझ रहे हैं।

प्रदर्शनी में सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों, संचार प्रणालियों, सुरक्षा उपकरणों और निगरानी तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के साहस, पराक्रम और बलिदान की प्रेरक गाथाओं को भी चित्रों और जानकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी नागरिकों को यह एहसास कराती है कि जब देशवासी सुरक्षित जीवन जीते हैं, तब सीमाओं पर जवान हर पल तिरंगे की रक्षा में जुटे रहते हैं।

प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण प्रलय ड्रोन रहा, जो भारतीय सेना की उन्नत तकनीकी क्षमता का सशक्त उदाहरण है। यह ड्रोन 2 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ 30 से 40 मिनट तक उड़ान भर सकता है और अधिकतम 4 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन पर सटीक प्रहार करने में सक्षम है। करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए लक्ष्य को भेदने की इसकी क्षमता दर्शकों के लिए खास आकर्षण बनी हुई है।

‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी न केवल सेना की शक्ति को प्रदर्शित कर रही है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्रसेवा और सेना के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत कर रही है।

#NewsExpressRajasthan#KnowYourArmy #IndianArmy #ArmyDay2026 #MilitaryPower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!