जयपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर जंतर मंतर स्मारक (ज्योतिष यंत्रालय) में सुबह 9.30 बजे डी.ए.वी.सी.सै. स्कूल के स्टूडेंट्स की ओर से नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रातः 11 बजे जन्तर मन्तर में राजकीय महाराजा वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जयपुर के लगभग 40 विद्यार्थियों द्वारा म्हारो जयपुर विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेया पारीक ने प्रथम, खुशी यदुवंशी ने द्वितीय स्थान तथा सागर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जंतर-मंतर स्थित यंत्रो का भ्रमण कराकर यंत्रो की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक जंतर मंतर प्रतिभा यादव सहित समस्त कर्मचारी तथा विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।