वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन रवाना

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने जगन्नाथ पुरी के लिए दिखाई हरी झंडी

970 तीर्थयात्रियों के साथ जवाई बांध से शुरू हुई यात्रा; सुरक्षित व निःशुल्क यात्रा राज्य सरकार की प्राथमिकता

जयपुर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत सोमवार को देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने जवाई बांध स्टेशन से जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पाली और जोधपुर होते हुए जगन्नाथ पुरी पहुंचेगी। इस यात्रा में सिरोही व जालौर के 241, पाली जिले के 150 तथा जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर व फलोदी सहित अन्य जिलों के कुल 579 तीर्थयात्रियों को मिलाकर कुल 970 यात्री शामिल हुए।

मंत्री कुमावत ने यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आध्यात्मिक यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थस्थलों की निःशुल्क व आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने में अत्यंत सफल सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यात्रा मार्ग, धर्मस्थलों के चयन, चिकित्सा सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है ताकि हर यात्री बिना किसी चिंता के यात्रा का लाभ उठा सके।

योजना में देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के प्रमुख धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है, जिससे 60 वर्ष से अधिक आयु के हजारों वरिष्ठजन अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और देवस्थान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने भी तीर्थयात्रियों के सफल और मंगलमय सफर की शुभकामनाएं दीं।

#NewsExpressRajasthan #SeniorPilgrimageYatra #DevasthanDepartment #JagannathPuriYatra #FreePilgrimageScheme #RajasthanGovernment #SpiritualJourney #PilgrimageTrain #SeniorCitizensWelfare #BhajanLalLeadership #DevotionalTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!