राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 14 जून को आयोजन
जयपुर। जयपुर में भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व मंच पर पहचान दिलाने वाले ग्रैमी अवार्ड विजेता, पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और उनके पुत्र, तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट की मोहन वीणा और सात्विक वीणा का विशेष जुगलबंदी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह संगीतमय कार्यक्रम शनिवार को शाम 7 बजे से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित किया जाएगा।
यह विशेष कार्यक्रम न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत बल्कि विश्व संगीत की भी एक अद्भुत प्रस्तुति होगी, जिसमें आलाप, जोड़, झाला, विलंबित और द्रुत गतियों की रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इस दौरान विश्व शांति के लिए राग विश्व कौंस में पिता – पुत्र की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। इसके साथ ही, राम और हनुमान जी की स्तुतियों की संगीतात्मक व्याख्या भी की जाएगी।
जयपुर की मिट्टी में जन्मे पंडित विश्व मोहन भट्ट राजस्थान के एकमात्र पद्म भूषण से सम्मानित संगीतज्ञ हैं। उन्हें ग्रैमी अवार्ड, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड और राष्ट्रीय तानसेन सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हैं। इस अवसर पर उन्हें उनके 75वें अमृत महोत्सव वर्ष में विशेष सम्मान से भी नवाजा जाएगा।
कार्यक्रम की सूत्रधार प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर शिंजिनी कुलकर्णी होंगी, जो पंडित विश्व मोहन भट्ट और पंडित सलिल भट्ट के साथ एक अनूठे इंटरव्यू में उनके जीवन के प्रेरणादायक व रोचक पहलुओं पर संवाद करेंगी।