जयपुर मिलिट्री स्टेशन में स्पेशल ओलंपिक्स स्टेट गेम्स–2025 का आगाज़

300 से अधिक विशेष एथलीटों ने दिखाई प्रतिभा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

आकर्षक मार्च-पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल, चयनित खिलाड़ी नेशनल से होते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक्स तक प्रतिनिधित्व करेंगे

जयपुर। जयपुर मिलिट्री स्टेशन के गांदीव स्टेडियम में बुधवार को स्पेशल ओलंपिक्स स्टेट गेम्स एथलेटिक्स–2025 का शानदार आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सप्त शक्ति आर्मी विमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन AWWA और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन का शुभारंभ किया।

समारोह की शुरुआत प्रदेशभर से आए स्पेशल एथलीटों के मार्च-पास्ट से हुई। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड डिस्प्ले और टॉर्च रिले ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्टेडियम में उत्साह और तालियों की गूंज बनी रही।

दिया कुमारी ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स विशेष बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि आज हुए MOU से इन बच्चों को खेल, करियर और जीवन में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील की कि विशेष बच्चों को और अधिक मंच दें, क्योंकि उनमें असाधारण क्षमता छिपी होती है।

राजस्थान के 300 से अधिक बच्चे इन स्टेट गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। यहां से चयनित खिलाड़ी नेशनल ओलंपिक्स में सहभागी बनेंगे, और फिर चिली में होने वाले इंटरनेशनल ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाएंगे।

सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने दिया कुमारी और डॉ. मल्लिका नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और हौसले को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, स्पेशल ओलंपिक प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#NewsExpressRajasthan #SpecialOlympics2025 #InclusionForAll #AthletesWithAbility #JaipurMilitaryStation #SportsForChange #UnlimitedPotential #IndiaForInclusion #SpiritOfSports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!