जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौगान स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की इकाई होटल गणगौर, जयपुर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
निगम इकाई होटल गणगौर के प्रभारी तेज सिंह राठौड़ को यह सम्मान राज्य में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के जलपान की बेहतर व्यवस्था करने, इकाई के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि करने और कोरोना काल के दौरान एयरपोर्ट और रीको में अपनी सेवाएं देने के लिए दिया गया। यह सम्मान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रदान किया गया।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने इस उपलब्धि पर होटल गणगौर और पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि हमें और अधिक ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है।