जयपुर। जयपुर में 8-9 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली समारोह में हिस्सा लेने आने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने कहा कि मेरी कुछ सबसे कीमती यादें IIFA की यात्रा में बुनी हुई हैं और राजस्थान के जीवंत शहर जयपुर में इसकी रजत जयंती मनाना जादुई से कम कुछ नहीं। लंदन के मिलेनियम डोम में प्रतिष्ठित उद्घाटन समारोह से लेकर 25 साल के अविस्मरणीय क्षणों तक, IIFA भारतीय सिनेमा की वैश्विक प्रतिध्वनि का एक चमकता हुआ प्रकाश स्तंभ रहा है। यह केवल एक आयोजन नहीं है; यह एक विरासत है – कहानी कहने की शक्ति, संस्कृति और कलात्मक प्रतिभा का एक प्रमाण जो सीमाओं से परे है। इस असाधारण यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
मेरी कुछ सबसे कीमती यादें IIFA की यात्रा में बुनी हुई हैं : शाहरुख खान
