जयपुर। बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुदरी’ के प्रमोशन के लिए गुलाबी नगरी पहुंचे। एमआई रोड स्थित राजमंदिर सिनेमा में आयोजित इस इवेंट में दोनों सितारों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
इस बीच फिल्म प्रमोशन के दौरान स्टेज पर फायर क्रैकर्स चलाए गए। इसकी चिंगारी से बचने के लिए अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के पीछे छिपने की कोशिश करती दिखी। हालांकि, कुछ देर बाद हालात सामान्य होने पर दोनों सितारे फिर से स्टेज पर लौटे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
प्रमोशनल इवेंट में फैंस की काफी भीड़ भाड़ देखी गई। तेज गर्मी, उमस और पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोग बेहाल दिखे। वहीं, स्थल के बाहर लंबा जाम भी लग गया। इसके बावजूद फैंस ने अपने चहेते कलाकारों को देखने के लिए घंटों इंतजार किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस का अभिवादन करते हुए कहा खम्मा घणी राजस्थान! उन्होंने बताया कि जयपुर उनसे हमेशा जुड़ा रहा है। वहीं, जाह्नवी कपूर ने कहा कि जयपुर मेरे लिए घर जैसा है, क्योंकि मेरी पहली फिल्म ‘धड़क’ यहीं से शुरू हुई थी।
#NewsExpressRajasthan #SidharthMalhotra #JanhviKapoor #ParamSudari #BollywoodInJaipur #MoviePromotion #RajmandirJaipur #FanLove #BollywoodBuzz #IndianCinema #RajmandirCinema