नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा…,मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे…भजनों पर नाचे श्रद्धालु
ठाकुरजी की मन मोहक झांकियों के साथ बरसा भक्ति रस
जयुपर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को श्री गोपीनाथ महिला मंडल की महिलाओं ने साख्य भक्ति के भाव से ठाकुरजी को रिझाया। एक ही रंग की साड़ी पहनकर आई महिलाओं का मंदिर की ओर से प्रसाद-दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
शाम को कल्पना संगीत विद्यालय के आलोक भट्ट ने साथी कलाकारों के साथ कृष्ण भक्ति रस बरसाया। इससे पूर्व भजन गायक संजय रायजादा, मंजू शर्मा, नेहा काला एवं रुचिका माथुर ने गणेश वंदना के बाद गोविंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है…, श्याम चंद है श्यामा चकोरी…, ऐसी लागन लगन मीरा हो गई मगन…, नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा…, राधा वल्लभ गोपाल गोविंदा…, सांवरिया है सेठ…, नंद लाला कृष्ण मुरारी…, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे…, ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर…, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… जैसे श्रीकृष्ण भजनों का गायन किया।
भजन संध्या के दौरान मंदिर परिसर में निरंतर राधे-राधे…जय गोविंदा जय गोपाल के घोष गूंजते रहे। सुदामा-कृष्ण मिलन की हृदयस्पर्शी झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बालकृष्ण का रूप धारण कर अपनी मोहक छवि से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार को एसएमएस ब्लड बैंक की ओर से भजन-कीर्तन होगा। वहीं शाम को दीपक माथुर, सीमा मिश्रा, रेखा सैनी और श्रुति मिश्रा श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। नटखट बाल गोपाल और राधा रानी के भी दर्शन होंगे।
#NewsExpressRajasthan #ShriKrishnaJanmashtami #GovindDevJiTemple #GopinathMahilaMandal #JaiShriKrishna #ReligiousFestival #JaipurCulture