जयपुर। 16 से 30 सितम्बर तक आयोजित हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हवामहल स्मारक परिसर में शुक्रवार को श्रमदान किया गया। इस अवसर पर स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा, स्मारक का स्टाफ़, नगर निगम हेरिटेज के सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित गाइडों ने स्मारक परिसर के विभिन्न भागों में श्रमदान किया। जिससे यहां देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए स्वच्छ वातावरण रहे।