तेज बारिश से आमेर सागर ओवरफ्लो, मगरमच्छ की खोज जारी

जयपुर। शहर में हुई मूसलधार बारिश के बाद आमेर सागर ओवरफ्लो हो गए। सागर से पानी का तेज बहाव खेड़ा गेट की ओर बह रहा है। वन विभाग की ओर से सागर से बाहर आए मगरमच्छ की तलाश की जा रही है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र राठौड़ ने बताया कि पानी के बहाव के साथ एक मगरमच्छ बाहर आया, जबकि दूसरा अभी भी सागर में है। लोगों को सतर्क रहने और सागर किनारे न जाने की सलाह दी गई। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के बाद ऐसे हालात में सतर्क रहें और वन्यजीव दिखने पर तुरंत सूचना दें।

इसी बीच मंगलवार को एक और दिलचस्प नजारा सामने आया। आमेर रोड पर एक कछुआ सड़क पर आ गया, जिससे राहगीरों की भीड़ लग गई। लोग कछुए के फोटो और वीडियो बनाने लगे। जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचना दी गई। वहीं आमेर के निवासी विजय पुरोहित ने बताया कि अभी भी सागर की ओर से पानी का तेज बहाव है। पुरोहित ने न्यूज एक्सप्रेस राजस्थान के साथ कई फोटोज भी साझा की हैं। उन्होंने बताया कि सागर की मोरी से लगातार पानी बाहर की ओर बह रहा है।

#NewsExpressRajasthan #JaipurRain #AmberLakeOverflow #CrocodileAlert #WildlifeRescue #NatureInCity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!