स्टेट टाइगर फोर्स की बड़ी कार्रवाई, विशेष न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
भोपाल। मध्यप्रदेश में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट टाइगर फोर्स ने इंदौर में आरोपी कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 अगस्त को प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव के निर्देश पर की गई।
वन विभाग की आसूचना इकाई, क्षेत्रीय इकाई इंदौर और वन्यजीव कार्यालय इंदौर की संयुक्त टीम ने आरोपी के पास से समुद्री जलीय जीव और वन्यजीव अवयवों की बड़ी मात्रा जब्त की है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।
विशेष न्यायालय ने भेजा जेल
आरोपी को विशेष न्यायालय इंदौर में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह गंभीर वन अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें न्यूनतम 3 वर्ष से अधिकतम 7 वर्ष तक की सजा और कम से कम ₹25,000 का जुर्माना हो सकता है। प्रकरण में अभी विवेचना अभी जारी है।