जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र #Jkk में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मूर्तिकार मुकेश अर्जुन प्रजापति ने प्रधानमंत्री का विशेष क्ले मॉडल प्रस्तुत किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस कलाकृति का अवलोकन किया और मूर्तिकार की प्रतिभा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी रचनात्मक कला न केवल कलाकार की मेहनत को दर्शाती है, बल्कि समाज को भी प्रेरित करती है।
मुकेश प्रजापति ने बताया कि इस मॉडल की प्रारंभिक रूपरेखा उन्होंने मात्र 45 मिनट में तैयार की थी। जबकि इसे पूरी तरह परिष्कृत और सुंदर रूप देने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। इसके बाद इस कलाकृति को मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा।
#NewsExpressRajasthan #ClayArt #PMModi #CreativeIndia #ArtTribute #MukeshPrajapati #IncredibleIndia #CulturalHeritage #ArtisticGift #JaipurArt #PMBirthdayTribute