तीन दिवसीय उत्सव का समापन
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित सावन के सौंदर्य से सराबोर करने वाले तीन दिवसीय उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। कलाकारों ने शास्त्रीय गायन-वादन और सूफी कव्वाली के जरिए तीन दिन सावन का श्रृंगार किया। अंतिम दिन राजन सिंह शिखर ने शास्त्रीय गायन से समां बांधा। वहीं एम. सुर साधना बैंड के मनभावन डांगी व साथी कलाकारों ने शास्त्रीय व वेस्टर्न म्यूजिक के फ्यूजन से श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
राजन शिखर ने अपनी शास्त्रीय गायन प्रस्तुति में राग पूरिया कल्याण से शुरुआत करते हुए छोटा ख्याल, बड़ा ख्याल और तराना पेश किया। राग सुहा मल्हार और राग सुघराई में गायन से उन्होंने वर्षा ऋतु के सौंदर्य का बखान किया। भैरवी और ठुमरी के गायन के साथ उन्होंने प्रस्तुत का समापन किया। सारंगी पर लियाकत खान, हारमोनियम पर राजेन्द्र बनर्जी, तबले पर मुजफ्फर रहमान, तानपुरे पर कृति शर्मा ने संगत की।
दूसरी प्रस्तुति में एम. सुर साधना बैंड के कलाकारों ने वादन प्रस्तुति के साथ महफिल को सजाया। यह प्रस्तुति वायलिन, ऑक्टोपैड, की-बोर्ड, तबला, खड़ताल और पखावज जैसे वाद्य यंत्रों के साथ शास्त्रीय और वेस्टर्न म्यूजिक को समावेशित कर सजाए गुलदस्ते की तरह मनमोहक रही। मध्य लय में राग यमन, राग देश में वादन के साथ प्रस्तुति शुरू हुई। फिल्मी गीत ‘जिया जले जान जले’ को मधुर धुनों में पिरोकर श्रोताओं के कानों में मिठास घोली गई।
#NewsExpressRajasthan #SawanKaShringar #JKKConcert #ClassicalVibes #SufiToSymphony #RajanShikharLive #MSurSadhnaBand #SangeetSeSawan #JaipurCulture #MusicInMonsoon #SawanMahotsav2025 #JKKEvents