निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने जारी किए आदेश
टीम एनएक्सआर जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में सरस डेयरी के उत्पाद उपयोग में लिए जाएंगे। आरटीडीसी की प्रबन्ध निदेश सुषमा अरोड़ा ने बताया कि निगम की इकाइयों में आने वाले अतिथियों और पर्यटकों को आरामदायक आवास तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।
निगम प्रबन्ध निदेशक ने इकाई प्रभारियों को निर्देश जारी कर पर्यटकों के लिए तैयार की जाने वाली खाद्य सामग्री में उपयोग किए जाने वाले डेयरी उत्पाद यथा घी, दूध, दही, छाछ, पनीर, श्रीखंड, बटर सहित अन्य सरस से सम्बंधित आइटम्स आवश्यक रूप से सरस से क्रय किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।