जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 30 जुलाई तक चलने वाले साप्ताहिक तीजोत्सव 2025 में राजीविका और रूडा संस्थाओं के माध्यम से आए हस्त कलाकारो द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों ने धूम मचाई हुई है। इन उत्पादों को खरीदने के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक विशेषकर महिलाएं आकर इन स्टॅाल्स पर अपनी पंसदीदा खरीदारी कर रही हैं।
शुक्रवार को बांग्लादेश उच्चायोग वरिष्ठ अधिकारी सामिया इसरत रोनी ने शिल्प मेले और खाद्य उत्सव का दौरा किया। नई दिल्ली में राजस्थान की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश ने रोनी का अभिनंदन करते हुए उन्हें राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प को दर्शाती एक स्मारिका प्रेषित की।
तीजोत्सव मेले के अवलोकन के दौरान रोनी ने मेले में राजस्थानी हस्तशिल्प कलाकारों और कारीगरों से उत्पादों की बनाने की विधि और उसके उपयोग की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने सभी हस्तकलाकारों से उनकी कला की प्रशंसा कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया।