‘डिज़ाइन फॉर स्ट्रेंथ’ थीम के साथ मनाया जाएगा नवाचार और स्थायित्व का उत्सव
जयपुर। हर वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाने वाला विश्व वास्तुकला दिवस World Architecture Day इस बार 6 अक्टूबर को ‘डिज़ाइन फॉर स्ट्रेंथ’ Design for Strength थीम के साथ मनाया जाएगा। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ आर्किटेक्ट्स UIA द्वारा 1985 में स्थापित यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के विश्व आवास दिवस World Habitat Day के साथ ही आयोजित होता है।
इस वर्ष की थीम सतत, लचीले और आपदाओं से उबरने योग्य शहरी ढाँचों के निर्माण पर केंद्रित है। UIA ने इस थीम की घोषणा जुलाई 2025 में करते हुए कहा कि अब वास्तुकला केवल भवनों तक सीमित नहीं, बल्कि समुदायों को मजबूत बनाने का माध्यम है। यह दिवस विशेष रूप से युवाओं और छात्र आर्किटेक्ट्स को सतत विकास और नवाचार की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करता है।
विश्वभर में इस अवसर पर सेमिनार, वर्कशॉप, प्रदर्शनी और आर्किटेक्चरल टूर आयोजित किए जा रहे हैं। फिलीपींस के Junior Institute of Architects ने ArchiLead2025 अभियान शुरू किया है, वहीं Guggenheim Museum ने महान आर्किटेक्ट फ्रैंक लॉयड राइट की कृतियों को जीवंत कला बताया है।
आमजन को अपने शहरों की प्रसिद्ध इमारतों और स्मारकों का भ्रमण करने तथा सोशल मीडिया पर #WorldArchitectureDay हैशटैग के साथ अपने पसंदीदा डिज़ाइन साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आगामी World Architecture Festival 2025 मियामी में 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। जहां वैश्विक आर्किटेक्ट्स Hearts and Minds विषय पर विचार साझा करेंगे।
#NewsExpressRajasthan #WorldArchitectureDay #DesignForStrength #ArchitectureForFuture #SustainableDesign #UrbanResilience #CreativeInnovation #ArchitectsOfTomorrow #UIA2025 #WorldHabitatDay #DesignWithPurpose
