पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बंद की सफारी, सात दिनों तक पर्यटक नहीं कर पाएंगे टाइगर और लायन सफारी
जयपुर। शहर में भारी बारिश का दौर जारी है। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में टाइगर और लायन सफारी के सफारी मार्गों में भारी बारिश के चलते सफारी मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे रास्तों पर कीचड़ और फिसलन बढ़ गई है। इस वजह से सफारी गाड़ियों के यहां फंसने का खतरा पैदा हो गया है।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) चिड़ियाघर के निर्देशानुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफारी को आगामी सात दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बरसात का पानी सफारी ट्रेक पर भरने से स्थिति असुरक्षित हो गई है। जब तक सफाई और मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक पर्यटक सफारी नहीं कर पाएंगे।
#NewsExpressRajasthan #NahargarhSafari #WildlifeUpdate #OnlineNewsUpdate #JaipurTrendingNews #JaipurTourism #RainAlert #LionTigerSafari #TravelUpdate