आरपीएससी ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए, 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

जयपुर। आरपीएससी ने गुरूवार को विभिन्न पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इनके तहत 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनको सम्मिलित करते हुए वर्ष 2025 के दौरान आयोग द्वारा 9 भर्तियों के विज्ञापन अभी तक जारी किए जा चुके हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवश्य अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उनके द्वारा आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की समस्त शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।

इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन

सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद, पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) – 1100 पद, उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग – 1015, प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500

ऑनलाइन आवेदन अवधि

सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए हेतु 28 जुलाई से  26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर,  प्राध्यापक एवं कोच के पदों के लिए 14  अगस्त से 12 सितंबर तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे।

साल 2025ः पूर्व में जारी किए गए भर्ती विज्ञापन

13 फरवरी 2025 – व्याख्याता, 18 मार्च 2025 – डिप्टी कमांडेंट, 2 अप्रेल 2025 – जूनियर केमिस्ट, 2 अप्रेल 2025 -सहायक विद्युत निरीक्षक।

#NewsExpressRajasthan #ExamNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #OnlineNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!