रूफ टॉप सोलर को मिलेगी नई रफ़्तार

सिटी एक्सीलरेटर प्रोग्राम में जयपुर सहित चार शहर शामिल

जयपुर। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पीएम सूर्यघर योजना के तहत सिटी एक्सीलरेटर कार्यक्रम शुरू किया है। इसके लिए देशभर के 100 शहरों का चयन किया गया है, जिनमें राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियाँ, वेंडर्स का प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहयोग के माध्यम से लोगों को रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

विद्युत भवन में हुई बैठक में चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिमाह 10 हज़ार से अधिक रूफ टॉप सोलर सिस्टम इंस्टॉल हो रहे हैं और इस गति को और बढ़ाने की जरूरत है, ताकि राजस्थान सोलर इंस्टॉलेशन में देश का अग्रणी प्रदेश बन सके। उन्होंने लोगों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता को निचले स्तर तक ले जाने पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल नेट मीटरिंग और ग्रुप नेट मीटरिंग की अनुमति से अब वे उपभोक्ता भी सौर ऊर्जा से जुड़ सकेंगे जिनके पास अपनी छत या पर्याप्त जगह नहीं है। साथ ही 150 यूनिट फ्री बिजली योजना में डिस्कॉम्स की ओर से मिले 17,000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी से रूफ टॉप सोलर की गति और तेज होगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख 9 हजार से अधिक सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें जयपुर 15,932 संयंत्रों के साथ शीर्ष पर है।

#NewsExpressRajasthan #RooftopSolar #SolarEnergyIndia #CityAcceleratorProgram #GreenRajasthan #CleanEnergyDrive #PMSuryaGhar #RenewableRevolution

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!