24 अक्टूबर को होगा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों का राईजिंग राजस्थान प्री समिट का आयोजन

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने प्री समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर की बैठक

एनएक्सआर जयपुर। राईजिंग राजस्थान ग्लोबल प्री समिट 2024 को लेकर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की तैयारियां जारी है। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने बताया कि 24 अक्टूूबर को होटल मेरियट, दुर्गापुरा जयपुर में प्री समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का उद्देश्य राज्य को निवेश का प्रमुख केन्द्र बनाना है।
कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य व सहकारी विभाग की प्री समिट के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
उन्होंने बताया कि प्री समिट के लिए अब तक कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के 527 निवेशकों के 17754 करोड़ रूपये से ज्यादा निवेश के एमओयू प्राप्त हो चुके है, जिसमें कृषि विपणन के 486, कृषि के 23, उद्यानिकी के 122, पशुपालन के 3, मत्स्य विभाग के 2, राजस्थान जैविक प्रमाणीकरण संस्था के 9 और राजस्थान राज्य बीज निगम के 4 निवेशकों के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
शासन सचिव ने प्री इन्वेस्टमेन्ट समिट हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से सौंपे गए कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला, निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेश कुमार चौहान, महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड संजय शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग सहित अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!