जमवारामगढ़ में 11 फीट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू

जयपुर/जमवारामगढ़। रक्षा, एच.जी. फाउंडेशन, राजस्थान वन विभाग और जयपुर पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात करीब ढाई बजे रायपुर गांव, जमवारामगढ़ क्षेत्र से 11 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर मकान के अंदर झाड़ियों में छिपा हुआ था, जिसे देखकर आसपास के लोग घबरा गए और भीड़ इकट्ठा हो गई। टीम ने समझाइश के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू को अंजाम दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शिवम गुप्ता, सागर प्रभु, यशवंत सिंह सिसोदिया, विराज महावर, लोकेश यादव और रेंज ऑफिसर कुलदीप चौधरी मौजूद रहे। डीसीएफ (ग्रामीण) ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अजगर की नियमित उपस्थिति एक सकारात्मक संकेत है, जिससे यहां की पारिस्थितिकी प्रणाली के संतुलन का अंदाजा लगता है।

वन्यजीव कार्यकर्ता रोहित गंगवाल ने कहा कि अजगरों की बढ़ती मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि इलाके में जलस्तर में सुधार हुआ है और प्राकृतिक जलस्रोत उपलब्ध हैं। पिछले चार महीनों में यह तीसरा रेस्क्यू है, जो पर्यावरण के लिए शुभ संकेत है। रेस्क्यू के बाद अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और फिर इसे जमवारामगढ़ क्षेत्र के सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।

#NewsExpressRajasthan #PythonRescue #WildlifeConservation #SaveWildlife #EcoBalance #NatureMatters #SustainableEnvironment #WildlifeRescue #JaipurWildlife #ProtectNature #Biodiversity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!